हिज़्बुल्लाह लेबनान के महासचिव ने सीरिया के घटनाक्रम के बारे में बात करते हुए कहा कि गज़्ज़ा मे विफलता और ज़ायोनी राष्ट्र के किसी भी उद्देश्य के पूरा ना होने के बाद सीरिया को नष्ट करने के प्रयासों के तहत इस देश पर अमेरिका और अवैध राष्ट्र के समर्थन से आतंकी गुटों की ओर से हमला किया गया है। सीरिया पर इस हमले के लक्ष्यों को बेअसर करने के लिए हिज़्बुल्लाह इस देश के साथ रहेगा।
हिज़्बुल्लाह लेबनान के महासचिव शेख नईम कासिम ने कहा कि हम बहुत बड़े षड्यन्त्र का सामना कर रहे हैं तकफ़ीरी समूह सीरिया को प्रतिरोध के समर्थन से रोक कर उसे अवैध ज़ायोनी राष्ट्र की सेवा करने के लिए बाध्य करना चाहते हैं और सीरिया मे अमेरिका और ज़ायोनी लॉबी की कठपुतली सरकार बनाना चाहते हैं। हम मध्य पूर्व के लिए अवैध राष्ट्र इजराइल की एक बेहद खतरनाक योजना का सामना कर रहे हैं।